1857 की क्रांति

1857 की क्रांति के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री पामस्टर्म थे और महारानी विक्टोरिया थी

1857 की क्रांति का कारण

  • चर्बीयुक्त कारतूस का प्रयोग किया
  • 29 मार्च 1857 को मंगल पाण्डेय ने जनरल की हत्या कर दिया
  • 8 अप्रैल 1857 को बैरकपुर में मंगल पाण्डेय को फांसी दी गयी
  • 10 मई 1857 को मेरठ में भारतीय सिपाहियों द्वारा बिद्रोह कर दिया गया

1857 की क्रांति के नेतृत्वकर्ता

स्थाननेतृत्वकर्तादमन कर्ता
दिल्लीबहादुर शाह II
लखनऊबेगम हजरत महलकैम्प वेल
इलाहाबादलियाकत अली
मेरठकदम सिंह
फैजाबादमोलवी अहमदुल्ला
झाँसीरानी लक्ष्मीबाईह्यूरोज
कानपुरनाना साहेब (बाजीराव द्वितीय के पुत्र)
जगदीशपुर (बिहार)कुवर सिंह
बरेलीखान बहादुर खान

खान बहादुर ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कहाँ से किया ? 

SSC CGL 24-07-2023 (2th shift)  

(a) दिल्ली

(b) बरेली 

(c) कानपुर

(d) लखनऊ

कानपुर के विद्रोही, नाना साहेब निम्नलिखित में से किस पेशवा के पुत्र थे? 

SSC CGL 17-07-2023 (4th shift)  

(a) बाजीराव प्रथम

(b) बाजीराव द्वितीय

(c) बालाजी बाजीराव

(d) बालाजी विश्वनाथ

1857 के विद्रोह में किस मुगल शासक का विद्रोह था ? 

SSC CGL 25-07-2023 (4th shift)  

(a) अलमगीर द्वितीय

(b) बहादुर शाह प्रथम

(c) बहादुर शाह द्वितीय 

(d) शाह आलम द्वितीय

 

Leave a comment

error: Content is protected !!