मुहावरे

मुहावरे

Home | हिन्दी व्याकरण

मुहावरे

मुहावरेअर्थ
अन्धे की लकड़ीएक मात्र सहारा
आ बैल मुझे मारजनबुझकर मुसीबत में पड़ना
आये थे हरिभजन ओटन लगे कपासमुख्य कार्य को छोड़ कर अन्य कार्य करना
आँख के अन्धे नाम नयन सुखगुण के विपरीत नाम होना
एक पंथ दो काजएक प्रयास से दो लाभ प्राप्त होना
कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेलीबहुत अधिक अंतर होना
खाला जी का घरबहुत सरल कार्य
गुदड़ी के लालगरीब के घर गुणवान का जन्म होना
गुण खाए गुलगुले से परहेजबनावटी त्याग करना
गिरगिट की तरह रंग बदलनाहमेशा बदलते रहना
जैसी करनी वैसी भरनीजो जैसा कार्य करता वैसा ही परिणाम प्राप्त होता
ढाई दिन की बादशाहतबहुत कम समय के लिए मौज में रहना
नौ दो ग्यारह होनाभाग जाना
बरस पड़नाअत्यधिक क्रोधित होना
मुख में राम बगल में छुरीदिखावटी मित्रता अन्दर से कपट
यथा राजा तथा प्रजाजैसा मालिक वैसा नौकर
सिर उठानाविद्रोह करना
अंक भरनाआलिंगन करना
अंग अंग खिलनाप्रसन्न होना
अगूठा दिखानासमय पर इंकार होना
अन्धे की लकड़ीएक मात्र सहारा
अंधेरे में रखनाभेद छिपाना
अन्धे में काना सरदारअयोग्य में कम योग्य को ही प्रमुख मानना
अक्ल पर पर्दा पड़नाकुछ न सुझना
अपना उल्लू सीधा करनाअपना काम निकालना
आँख उठा कर न देखनातिरस्कार करना
अपना-सा मुख लेकर रह जानाबहुत लज्जित होना
अपने मुँह मियां मिट्ठू बननाअपनी बड़ाई खुद करना
आँखों का काटा होनाशत्रु होना
आँखों का तारा होनाबहुत प्यारा होना
आँख मारनासंकेत देना
आँखें फेर लेनानजरअंदाज करना
आँख में धूल झोकनाधोखा देना
आँखों से गिरनाआदर कम हो जाना
आग बबूला होनाबहुत क्रोधित होना
आग में कूदनाजान जोखिम में डालना
आसमान टूट पड़नाअचानक विपत्ति आ जाना
असमान सिर पर उठानाहल्ला मचाना
ईद का चाँद होनाबहुत समय बाद दिखाई देना
उगल देनाभेद खोलना
उलटी गंगा में बहनाउल्टा काम करना
उलटी गंगा में हाथ धोनाअवसर का लाभ लेना
ओखली में सिर देनाजानबूझ कर मुसीबत मोल लेना
कलेजा मुख में आनाबहुत कष्ट होना
कलेजा ठण्डा होनासंतुष्ट होना
कलेजे पर सांप लेटनाईर्ष्या करना
खरी खोटी सुनानाबुरा भला कहना
खाक छाननाभटक जाना
गड़े मुर्दे उखाड़नाबहुत पुरानी बात को निकलना
घोड़ा बेच कर सोनाबिना किसी परवाह के रहना
चुल्लू भर पानी में डूबनाशर्मिंदा होना
चैन की बंसी बजानाआनन्द मय जीवन बिताना
टेड़ी खीर होनाकठिन कार्य होना
टांग अड़नाकिसी के कार्य में दखल देना
तख्ता पलट देनासरकार बदल देना
नौ दो ग्यारह होनाभाग जाना
एक और एक ग्यारह होनासंगठित होना
सब्ज बाग दिखानाजाल साजीकरना
हथियार डाल देनाहार मान लेना
दांत खट्टे करनाहरा देना
लोहे के चने चबानाकठिन कार्य करना
बीड़ा उठानाकार्य के पूरा करने का संकल्प लेना
बाल की खाल निकलनाबहुत छानबीन करना
घी के दिए जलानाउत्सव मानना
गाँठ बाधनायाद रखना
आस्तीन के सांप होनादोस्ती में कपट करना
पहाड़ टूट पड़नाविपत्ति आ जाना
मुँह की खानाबुरी तरह से हारना
गाल बजानाबेकार की बातें करना
फूंक फूंक कर पैर रखनाबहुत सोच विचार का कार्य करना
कान भरनाचुगली करना
कान फूकनादीक्षा देना
आसन डोलनाभूकम्प आना
मुट्ठी में करनावश में करना
पानी रखनाइज्जत रखना
कलई खुलनाभेद खुलना
पानी पानी होनाबहुत शर्मिंदा होना
आग में घी डालनाक्रोध को भड़काना
स्वावलंबी होनाअपने पैर पर खड़ा होना
आँखे बिछानाबहुत आदर सत्कार करना
पलको पर बिठानाबहुत प्रेम करना
कान लगानाध्यानपूर्वक सुनना
पौ बारह होनाबहुत लाभ होना
चूना लगानाठगना
लोहा माननावर्चस्व को स्वीकार करना
तीन तेरह करनाबिखेर कर रख देना
एड़ी चोटी का पसीना एक करनाबहुत परिश्रम करना
नाक रगड़नाखुशामत करना
नाक कटनाइज्जत जाना

Social Media Page

Leave a comment

error: Content is protected !!