24 April 2025
UPPSC Previous Year Question

UPPSC Previous Year Question

Que.  गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने  वाले के लिए एक शब्द ?

UPPSC RO/ ARO (Pre)-2010

UPPSC RO/ ARO (Pre)-2014

UPPSC PCS(Mains)-1994, 2004, 2015

UPPSC APO(Mains)-1997

(a) शिष्य

(b) विद्यार्थी

(c) अन्तेवासी √

(d) आश्रमवासी

Que.  जिसे ईश्वर में विश्वास है के लिए एक शब्द है ?

UPPSC Lower Sub. (Mains)-1990

UKPSC PCS(Mains)- 2004

(a) भक्त

(b) पुजारी

(c) आस्तिक√

(d) ईश्वरी

Que.  ढीठ का तत्सम रूप है ?

UPPSC RO/ ARO (Mains)-2014

(a) धृष्ट √

(b) धूर्त

(c) उद्दंड

(d) धृषित

Que. कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है ?

UPPSC RO/ ARO (Prelims)-2014

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) महानदी √

(d) गोदावरी

Que. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी घाटी (बेसिन क्षेत्रफल में सबसे बड़ी है)?

UPPSC RO/ ARO (Mains)-2021

(a) कावेरी

(b) ताप्ती

(c) महानदी √

(d) नर्मदा

Que. निम्नलिखित में से किस नदी का जल ग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक है ?

UPPSC RO/ ARO (Mains)-2017

(a) गंडक नदी

(b) सोन नदी √

(c) महानंदा नदी

(d) रामगंगा नदी

Que. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है ?

UPPSC RO/ ARO (Prelims)-2021

(a) सांभर झील

(b)नल सरोवर झील

(c) कोलेरू झील

(d) बुलर झील √

Que. आभ्यन्तर का विलोम होता  है—

UPPSC Pre2019

(a) अभी-अभी

(b) बाह्य  √

(c) अन्दर का

(d) मध्य

Que. निषिद्ध के लिए विलोम शब्द  है—

UPPSC RO/ARO (pre)2017

(a) विहित  √

(b) सिद्ध

(c) घृणित

(d) अनिषिद्ध

Que. निम्नलिखित में एक शब्द ‘शुष्क’ का विलोम है —

UPPSC RO/ARO (pre)2017

(a) शिष्ट

(b) शीत

(c) उष्ण

(d) आर्द्र √

Que. निम्नलिखित में एक शब्द ‘स्थूल’ का विलोम नही  है —

UPPSC RO/ARO (pre)2017

(a) दुर्बल

(b) शाश्वत √

(c) सूक्ष्म

(d) तन्वी

Que.  ‘पृथक ‘ का सही विलोम है —

UPPSC RO/ARO (pre)2017

(a) संयुक्त √

(b) एकत्र

(c) सुघटित

(d) थकित

Que. निम्न नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है ?

UPPSC UDA/LDA (Pre)-2013

(a) दामोदर

(b) गंगा

(c) गोमती

(d) कोसी √

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!