2 May 2025
जातिवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा | Common Noun

इस लेख में हम जाति वाचक संज्ञा के बारे में प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टी से विस्तृत अध्यन करेंगे

जातिवाचक संज्ञा | Common Noun

  • वे संज्ञा शब्द जो किसी एक व्यक्ति, बस्तु या  स्थान की पूरी जाति का बोध कराती है, जाति वाचक संज्ञा कहलाती है।

जातिवाचक संज्ञा किसे कहते है

  • वे संज्ञा शब्द जो किसी एक प्रकार जाति का बोध कराती है, जाति वाचक संज्ञा कहलाती है
  • जब किसी व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग बहुवचन में प्रयोग किया गया हो तो उसे जाति वाचक संज्ञा कहते है
  • जाति वाचक संज्ञा हमेशा बहु वचन में ही होती है
  • गुणों के आधार पर जातिवाचक संज्ञा की पहचान करते है

जैसे:-

  • नदी (River)
  • पर्वत (Mountain)
  • पठार (Plateau)
  • लकड़ी (Wood)
  • गाय (Cow)
  • भैस (Buffalo)
  • बकरी (Got)
  • मानव (Human)
  • लड़का (Boy)
  • लड़की (Girl)
  • आदमी (Man)
  • औरत (Woman)

व्यक्तिवाचक संज्ञा का जातिवाचक संज्ञा में परिवर्तन

राम, कृष्णा, सीता, सती सवित्री, रावण, कुंभकर्ण, विभीषण, कंस,नेपोलियन, शेक्सपियर, शकुनी, जयचंद, हरिश्चंद्र आदि का प्रयोग बहुवचन के रूप में या वर्ग जाति, समुदाय के लिए हुआ हो तो यह जातिवाचक संज्ञा होती है

  • कालिदास को भारत का शेक्सपियर कहा जाता है
  • कवियों में कालिदास श्रेष्ठ है
  • हमारे देश में रावणों की कमी नही है
  • भारतीय राजनीति में जयचंदों की बड़ी संख्या है
  • इस युग में किसी पिता को राम जैसा पुत्र होना बहुत मुस्किल है
  • हमारे देश में हरिश्चंदो की संख्या बहुत कम होती जा रही है
  • आज की औरतों में सती सावित्री जैसी होना दुर्लभ है
  • सेव का फल स्वस्थ के लिए लाभकारी है
  • कार्य ख़त्म करके सोहन कुंभकर्ण की नीद सो रहा है
  • आम मीठा होता है
  • गाय का दूध नवजात शिशु के लिए बहुत लाभदायक है
  • कालिदास को भारत का शेक्सपियर कहा जाता है
  • समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन कहा जाता है
नोट :-
  • कालिदास, जयचंदों, रावणों, हरिश्चंदो, राम जैसा, कवियों, सेव आदि शब्द जातिवाचक संज्ञा शब्द (Common Noun Word) के रूप में प्रयुक्त हुए है

अन्य उदाहरण

  • जंगल का राजा शेर होता है (व्यक्तिवाचक)
  • पशुओं में चीता सबसे ताकतवर होता है (व्यक्तिवाचक)
  • फलों का राजा आम होता है (व्यक्तिवाचक)
  • चौसा आम स्वादिस्टहोता है (व्यक्तिवाचक)
  • चीता ताकतवर होता है (जातिवाचक)
  • सभी पशुओं में गाय सबसे सीधी होती है (व्यक्तिवाचक)
  • गाय की भारत में माँ का दर्जा दिया गया है (जातिवाचक)
  • सभी जानवरों में गाय को भारत में माँ का दर्जा दिया गया है (व्यक्तिवाचक)
  • देशी गाय का दूध दुर्लभ है (व्यक्तिवाचक)

इन्हें भी देखे

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
  2. समूह वाचक संज्ञा
  3. द्रव्य वाचक संज्ञा
  4. भाव वाचक संज्ञा

Social Media Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!