1 July 2025
Junior Assistent 5512

UPSSSC Junior Assistent 5512 Exam Question Paper and Answer | 29 June 2025

1.  निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ‘पूर्वी हिन्दी’ से मेल नहीं खाता है ?

(A) बघेली

(B) छत्तीसगढ़ी

(C) ब्रज

(D) अवधी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans C. ब्रज 

2. ‘विवेकानंद जी का व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावशाली था।’ इसमें ‘व्यक्तित्व’ शब्द संज्ञा का कौन-सा भेद दर्शाता है?

(A) भाववाचक

(B) समूहवाचक

(C) जातिवाचक

(D) व्यक्तिवाचक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans A. भाववाचक 

3.  ‘हँसना’ शब्द में चन्द्रबिन्दु का प्रयोग होता है। इसमें चन्द्रबिन्दु है:

(A) अनुनासिक

(B) अयोगवाह

(C) निरनुनासिक

(D) नासिक्य

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans A. अनुनासिक

4. ‘एला’, ‘पर्यंक’ व ‘मशक’ शब्दों का सही तद्भव विकल्प है:

(A) इलायची, पलंग, मक्खी

(B) इलायची, पलंग, मच्छर

(C) मसाला, पलंग, मच्छर

(D) आज, पर्यंत, मक्खी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (B) इलायची, पलंग, मच्छर

5. ‘उष्ट्र’ शब्द ‘तत्सम’ शब्द है, तो ‘गायक’ शब्द है:

(A) तद्भव

(B) विदेशी

(C) देशज

(D) तत्सम

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) तत्सम

6. परिभाषा से युक्त असंगत विकल्प है:

A) हिन्दी की लिपि संस्कृत के समान देवनागरी है।

(B) भाषाओं की विविधता को मानकीकरण कहते हैं।

(C) पंजाबी की लिपि गुरुमुखी व उर्दू की फारसी है।’

(D) भाषा ध्वनियों के लेखन चिह्न को लिपि कहते हैं।

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (B) भाषाओं की विविधता को मानकीकरण कहते हैं।

7. जिन सर्वनामों का प्रयोग कहने, सुनने वाले के स्थान पर किया जाता है, उन्हें किस सर्वनाम से जाना जाता है?

(A) सम्बन्धवाचक

(B) अनिश्चयवाचक

(C) निश्चयवाचक

(D) पुरुषवाचक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) पुरुषवाचक

8. सरपंच ने गाँव में तालाब बनवाया।’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है?

(A) प्रेरणार्थक क्रिया

(B) कृदन्त क्रिया

(C) पूर्णकालिक क्रिया

(D) संयुक्त क्रिया

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) प्रेरणार्थक क्रिया

9. ‘अत्यूष्म’ का शुद्ध संधि विच्छेद एवं संधि है:

(A) अति + ऊष्म – अयादि संधि

(B) अति + ऊष्म – यण संधि

(C) अति + उष्म – गुण संधि

(D) अति + उष्म – वृद्धि संधि

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (B) अति + ऊष्म – यण संधि

10. ‘अब सहा नहीं जाता’ वाक्य है:

(A) कर्मवाच्य

(B) संकेतार्थक

(C) संदेहार्थक

(D) भाववाच्य

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) भाववाच्य

11. कौन-सा शब्द हिन्दी उपसर्ग को दर्शाता है?

(A) सरदार

(B) स्वार्थ

(C) संसार

(D) सजल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) सजल

12. ‘परिमाणवाचक’ विशेषण का सही उदाहरण विकल्प है:

(A) दूसरा, थोड़ा, कोई

(B) कम, तीनों, कई

(C) ज्यादा, पाँच किलो, कम

(D) चौगुना, कम, एक मीटर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) ज्यादा, पाँच किलो, कम

13. निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द है :

(A) अहल्या

(B) आप्लावित

(C) अभ्यार्थी

(D) शाप

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) अभ्यार्थी 

14. ‘बाणाहत’ शब्द में समास है:

(A) कर्मधारय समास

(B) अव्ययीभाव समास

(C) द्विगु समास

(D) तत्पुरुष समास

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) तत्पुरुष समास

15. निम्नलिखित विकल्पों में से असंगत प्रत्यय विकल्प कौन-सा है?

(A) कौंतेय

(B) राधेय

(C) राष्ट्रीय

(D) पाथेय

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) राष्ट्रीय 

16. तत्सम शब्द ‘खुट्वा’ का तद्भव शब्द है:

(A) खटारा

(B) खोटा

(C) खाट

(D) खटमल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) खाट 

17. मृदु का विलोम कटु है, तो हस्व का विलोम है :

(A) दीर्घ

(B) रुदन

(C) लघु

(D) गुरु

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) दीर्घ

18. ‘वह हवा से बातें कर रहा है।’ वाक्य में कौन-सी शब्द शक्ति है

(A) रूढ़ा लक्षणा शब्द शक्ति

(B) अभिधा शब्द शक्ति

(C) प्रयोजनवती लक्षणा शब्द शक्ति

(D) लक्षणा शब्द शक्ति

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) रूढ़ा लक्षणा शब्द शक्ति 

19. तद्धित प्रत्यय के अनुसार कौन-सा विकल्प बेमेल है?

(A) सुंदरता, मानवता, दुर्बलता

(B) सर्दी, गर्मी, गरीबी

(C) मोटापा, बुढ़ापा, बहनापा

(D) सुनार, लुहार, कुम्हार

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. ‘कौओं के कोसे ढोर नहीं मरते।’ लोकोक्ति का अर्थ है :

(A) बुरे की बुराई से अच्छे को हानि न होना

(B) बुरा सदैव बुरा ही रहता है अच्छा नहीं होता

(C) काले लोगों के कारनामे से सफेद को हानि न होना

(D) पक्षियों से ढोर का नहीं मरना

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) बुरे की बुराई से अच्छे को हानि न होना

21. अशुद्ध वाक्य है:

(A) रमेश की तो अक्ल मारी गई है।

(B) मुझे हिन्दी आती है।

(C) मुझे आपका काम अच्छा लगा।

(D) आकाश में झण्डा लहरा रहा है।

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) आकाश में झण्डा लहरा रहा है।

22. शब्द शक्ति के भेद होते हैं:

(A) तीन

(B) पाँच

(C) चार

(D) दो

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) तीन

23. ‘देशज’ शब्द की दृष्टि से सही विकल्प है:

(A) फटाफट, खचाखच, डाँडी

(B) सराय, परात, बड़बड़ाना

(C) लोकाट, ढोर, मुक्का

(D) परात, ढोर, मुक्का, काच

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) परात, ढोर, मुक्का, काच

24. ‘आदि’ का विलोम ‘अंत’, तो ‘अर्थ’ का विलोम होगा:

(A) उत

(B) इति

(C) इत

(D) अर्थ

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (B) इति

25. ‘अभ्यागत’ का पर्याय नहीं है:

(A) पहुन

(B) मेहमान

(C) आतिथ्य

(D) आगंतुक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) आतिथ्य

26. ‘पैर से लेकर सिर तक’ वाक्य के लिए एक शब्द है:

(A) नखसिक

(B) शिरोपर

(C) अपादमस्तक

(D) सिरमस्तक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) अपादमस्तक

27. ‘—σ—’ कौन-सा विरामचिह्न है?

(A) इतिश्री

(B) तुल्यता

(C) लाघव

(D) लोप

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) इतिश्री

28. ‘जल’ शब्द है:

(A) यौगिक

(B) यौगिक व योगरूढ़ दोनों

(C) योगरूढ़

(D) रूढ़

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) रूढ़

29. असंगत पर्याय है:

(A) चिकुर

(B) सिरोरुह

(C)अलक

(D) कुंतल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. ‘मूक’ का विलोम शब्द है:

(A) वाचाल

(B) अमुक

(C) गूँगा

(D) अबोला

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) वाचाल

 

 

1. आपका प्रश्न यहाँ जाएगा?



सही उत्तर: विकल्प B (आप अपना सही उत्तर यहाँ लिखेंगे)
2. दूसरा प्रश्न यहाँ जाएगा?



सही उत्तर: विकल्प A (आप अपना सही उत्तर यहाँ लिखेंगे)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!