1 July 2025

Hindi

3.  ‘हँसना’ शब्द में चन्द्रबिन्दु का प्रयोग होता है। इसमें चन्द्रबिन्दु है:

(A) अनुनासिक

(B) अयोगवाह

(C) निरनुनासिक

(D) नासिक्य

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans A. अनुनासिक

 

6. परिभाषा से युक्त असंगत विकल्प है:

A) हिन्दी की लिपि संस्कृत के समान देवनागरी है।

(B) भाषाओं की विविधता को मानकीकरण कहते हैं।

(C) पंजाबी की लिपि गुरुमुखी व उर्दू की फारसी है।’

(D) भाषा ध्वनियों के लेखन चिह्न को लिपि कहते हैं।

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (B) भाषाओं की विविधता को मानकीकरण कहते हैं।

 

10. ‘अब सहा नहीं जाता’ वाक्य है:

(A) कर्मवाच्य

(B) संकेतार्थक

(C) संदेहार्थक

(D) भाववाच्य

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) भाववाच्य

 

13. निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द है :

(A) अहल्या

(B) आप्लावित

(C) अभ्यार्थी

(D) शाप

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) अभ्यार्थी 

15. निम्नलिखित विकल्पों में से असंगत प्रत्यय विकल्प कौन-सा है?

(A) कौंतेय

(B) राधेय

(C) राष्ट्रीय

(D) पाथेय

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) राष्ट्रीय 

19. तद्धित प्रत्यय के अनुसार कौन-सा विकल्प बेमेल है?

(A) सुंदरता, मानवता, दुर्बलता

(B) सर्दी, गर्मी, गरीबी

(C) मोटापा, बुढ़ापा, बहनापा

(D) सुनार, लुहार, कुम्हार

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

17. मृदु का विलोम कटु है, तो हस्व का विलोम है :

(A) दीर्घ

(B) रुदन

(C) लघु

(D) गुरु

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) दीर्घ

24. ‘आदि’ का विलोम ‘अंत’, तो ‘अर्थ’ का विलोम होगा:

(A) उत

(B) इति

(C) इत

(D) अर्थ

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (B) इति

23. ‘देशज’ शब्द की दृष्टि से सही विकल्प है:

(A) फटाफट, खचाखच, डाँडी

(B) सराय, परात, बड़बड़ाना

(C) लोकाट, ढोर, मुक्का

(D) परात, ढोर, मुक्का, काच

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) परात, ढोर, मुक्का, काच

Ans (A) दीर्घ

21. अशुद्ध वाक्य है:

(A) रमेश की तो अक्ल मारी गई है।

(B) मुझे हिन्दी आती है।

(C) मुझे आपका काम अच्छा लगा।

(D) आकाश में झण्डा लहरा रहा है।

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) आकाश में झण्डा लहरा रहा है।

26. ‘पैर से लेकर सिर तक’ वाक्य के लिए एक शब्द है:

(A) नखसिक

(B) शिरोपर

(C) अपादमस्तक

(D) सिरमस्तक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) अपादमस्तक

27. ‘—σ—’ कौन-सा विरामचिह्न है?

(A) इतिश्री

(B) तुल्यता

(C) लाघव

(D) लोप

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) इतिश्री

28. ‘जल’ शब्द है:

(A) यौगिक

(B) यौगिक व योगरूढ़ दोनों

(C) योगरूढ़

(D) रूढ़

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (D) रूढ़

29. असंगत पर्याय है:

(A) चिकुर

(B) सिरोरुह

(C)अलक

(D) कुंतल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. ‘मूक’ का विलोम शब्द है:

(A) वाचाल

(B) अमुक

(C) गूँगा

(D) अबोला

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!