23 July 2025
सार्वनामिक-विशेषण

सार्वनामिक विशेषण | Demonstrative Adjective

वह सर्वनाम शब्द जो विशेषण के रूप में संज्ञा के पहले प्रयुक्त होता है वह शब्द सार्वनामिक विशेषण शब्द कहलाता है

उदहारण

सर्वनाम + संज्ञा = सार्वनामिक विशेषण

  • यह किताब मेरा है

यह सर्वनाम  

किताब → संज्ञा 

सार्वनामिक विशेषण | (Demonstrative Adjective) 

(सर्वनाम + संज्ञा)

सार्वनामिक विशेषण के भेद 

  1. संकेतवाचक / निश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण
  2. अनिश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण
  3. प्रश्नवाचक सार्वनामिक विशेषण
  4. संबंधवाचक सार्वनामिक विशेषण

 

1. संकेतवाचक / निश्चयवाचक

  • यह(This)
  • वह(That)
  • ये(These)
  • वे(Those)

संकेतवाचक विशेषण के उदाहरण

  • यह घर मेरा है →(विशेषण )
  • यह मेरा घर है →(सर्वनाम)

 

  • वह किताब मेरी बहन का है →(विशेषण)
  • वह मेरी बहन का किताब है → (सर्वनाम)

 

  • यह गाय काली है   (विशेषण)
  • यह काली गाय है →(सर्वनाम)

2. अनिश्चयवाचक 

  • कोई (Any)
  • कुछ (Some)

जैसे :-

  • कोई तुम्हेँ बुला रहा है
  • दूध में कुछ पड़ गया है
  • कुछ लोग रोहित को पीट रहे है
  • मै अपनी घर की मरम्मत के लिए विशाल से कुछ रूपये उधर लिए है

3. प्रश्नवाचक

  • कौन (Who)
  • क्या (What)
  • क्यों (Why)
  • कब (When)
  • कैसे (How)
  • कहाँ (Where)

जैसे :-

  • क्या आप बाजार जा रहे है
  • तुम्हारा घर कहाँ स्थित है
  • मोहन तुम्हारा गृह कार्य क्यों नही पूरा हुआ
  • सीमा तुम विद्यालय कब जाओगी

4. संबंधवाचक

  • मेरा (My)
  • हमारा (Our)
  • उसका (His)
  • उसकी (Her)
  • आपका (Your)

जैसे :-

  • मेरे घर के बाहर खेल का मैदान है
  • वह शिक्षक बहुत मेहनत से पढ़ता है
  • यह बाइक किसी ने खरीद ली है
  • इस गाने को सुन कर दिमाग को शान्ति मिलती है
  • मेरा पिता जी वकील है
  • हमारा विद्यालय बहुत सुन्दर है
  • उसका घर नदी पार है
  • उसकी बहन लेखिका है
  • तुम्हारे भाई का क्या नाम है
  • यह लड़का बहुत तेज दौड़ता है

नोट:-

मेरे,  हमारा, उसका, उसकी, तुम्हारे आदि शब्द सर्वनाम शब्द है लेकिन संज्ञा शब्द के पहले आने से सर्वनाम शब्द परिवर्तित हो कर सार्वनामिक विशेषण बन जाते है

गुणवाचक विशेषण

विशेषण विशेष्य

Social Media Page

  • MySmartExam Website के Official Social Media Page को जरूर Fallow करें

Facebook Page 

Telegram Channel

Whatapps Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!