Que.1 निम्नलिखित में से सभी आउटपुट डिवाइस है सिवाय ____ ?
(a) स्कैनर √
(b) प्रोजेक्टर
(c) स्पीकर
(d) मॉनिटर
Que.2 निम्नलिखित में से कौन-सी (अस्थिर मेमोरी) वोलेटाईल मेमोरी है ?
(a) रोम
(b) पेनड्राइव
(c) सीडी
(d) रैम √
Que.3 निम्नलिखित में सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं, सिवाय—
(a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(b) विन्डोज़-10√
(c) माय एस.क्यू. एल.
(d) स्काइप
Que.4 निम्नलिखित में से कौनसा बार डॉक्यूमेंट का नाम दर्शाता है?
(a) स्टेटस बार
(b) टाईटल बार√
(c) क्विक एक्सेस (त्वरित-मूल्यांकन) टूल बार
(d) मेन्यू बार
Que.5 वह कौन सा एक्सटेंशन है जिसमें एक्सेल फाइल सेव होती है?
(a).doc
(b).ppt
(c) .xlsx √
(d).pdf
Que.6 डब्लू डब्लू डब्लू, का पूर्ण रूप है —
(a) वर्ल्ड वेब वर्ड
(b) वर्ल्ड वाइड वेब √
(c) वेब वर्ल्ड वाइड
(d) वाइड वेब वर्ल्ड
Que.7 एच.टी.एम.एल. का पूर्ण रूप है—
(a) हाईपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज √
(b) हाईपर टेक्स्ट मेकअप लाईन
(c) हाईपर टेक्स्ट मैनीप्यूलेशन लिंक
(d) हाईपर टेक्स्ट मैनेज्ड लाईन
Que.8 निम्नलिखित में से कौन सा सी.यू.आई. आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(a) विन्डोज़ एक्स पी
(b) एम.एस.-डॉस √
(c) विन्डोज़ विस्टा
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Que.9 कौन सा डिवाइस डॉक्यूमेंटों, इमेजों को स्कैन करता है और उन्हें डिजिटल इमेज के रूप में कम्प्यूटर पर सेव करता है?
(a) प्रिंटर
(c) डिजिटल कैमरा
(b) मॉनिटर
(d) स्कैनर √
Que.10 कैंडला का एस.आई. इकाई है ?
(a) विद्युत् धारा
(b) विद्युत् चुम्बकीय धारा
(c) वृत्तीय गति
(d) ज्योति तीव्रता √
Que.11 निम्न में से आनुवंशिक रोग का उदाहरण है ?
(a) एपेंडिसाइटिस
(b) टाइफाइड फीवर
(c) हीमोफीलिया √
(d) ट्यूबरक्लोसिस
Que.12 मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि है —
(a) थाइरायड ग्रंथि
(b) पीनियल ग्रंथि √
(c) एड्रिनल ग्रंथि
(d) सलाइवरी ग्रंथि
Que.13 रेडियोधर्मी क्षय होता है —
(a) नाभिकीय पदार्थ का नियंत्रित माध्यम में क्षय
(b) अस्थाई अणुओं का विकिरण के उत्सर्जन के द्वारा स्वतः स्फूर्त क्षय √
(c) नाभिक का γ-किरणों की बमबारी से क्षय
(d) नाभिक का α -किरणों की बमबारी से क्षय
Que.14 रैमजेट के विषय में निम्न कथनों पर ध्यान दें –
1. रैमजेट वायु श्वास जेट इंजन का एक प्रकार है।
2. गति बढ़ने पर रैमजेट की क्षमता घट जाती है।
सही कथन है –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों √
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Que.15 प्रकृति में पानी का सबसे शुद्ध रूप क्या है?
(a) बारिश का पानी √
(b) नदियाँ
(c) तालाब
(d) गहरे कुओं से निकला पानी
Que.16 बिंदु A (-1, 3) एवं B (9, 8) से जाने वाली रेखा को बिंदु P विभाजित करता है, ताकि AP/BP = k/1 यदि P रेखा x – y + 2 = 0 पर हो, तो k का मान होगा —
(a) 2/3 √
(b) 3/2
(c) 4/3
(d) 3 /4
Que.17 दिए गए चित्र में यदि DE | BC, तब K का मान है —
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8 √
Que.18 यदि 30 व्यक्ति 8 घंटे प्रतिदिन कार्य करते हुए कार्य को 10 दिनों में पूर्ण करते हैं, तो 40 व्यक्ति कितने घंटे प्रतिदिन कार्य करके उसे 6 दिन में पूर्ण कर देंगे?
(a) 6 घंटे
(b) 10 घंटे √
(c) 8 घंटे
(d) 12 घंटे