24 April 2025
संविधान भाग 6

संविधान भाग 6 | राज्य सरकार

Home | Telegram | Facebook Page 

  • भारतीय संविधान के भाग 6 में राज्य सरकार का उल्लेख है

संविधान भाग 6

  • संविधान भाग 6 के अन्तर्गत अनुच्छेद 152 से अनुच्छेद 237 तक उल्लेखित है

अनुच्छेद 152

  • राज्य की परिभाषा

अनुच्छेद 153

  • प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होगा

अनुच्छेद 154

  • राज्यपाल राज्य के कार्यपालिका का औपचारिक प्रमुख होगा

अनुच्छेद 155

  • राज्यपाल की नियुक्ति का प्रावधान है
  • राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की न्युक्ति की जाएगी

अनुच्छेद 156

  • राज्यपाल का कार्यकाल
  • आमतौर पर उसका कार्यकाल पांच वर्ष का होता है परन्तु राष्ट्रपति के इच्छा पर निर्भर है
  • राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त कार्य करता है

अनुच्छेद 157

  • राज्यपाल की योग्यता

अनुच्छेद 158

प्रमुख शर्तें

  • राज्य का व्यक्ति उस राज्य का राज्यपाल का पद धारण नही कर सकता

अनुच्छेद 159

  • राज्यपाल का शपथ
  • राज्यपाल को उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीस के द्वारा शपथ ग्रहण करायी जाती है

अनुच्छेद 161

दया याचिका शक्तियां

  • राज्यपाल फांसी की सजा, शैन्य या न्यायलय की सजा छोड़ कर सजा माफ़ कर सकता है

अनुच्छेद 162

  • राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

अनुच्छेद 163

  • राज्यपाल को सलाह देने के लिए एक मंत्री परिषद होगा
  • मंत्री परिषद का प्रमुख मुख्यमंत्री होगा

अनुच्छेद 164

  • राज्यपाल मुख्यमंत्री के सलाह पर अन्य मंत्रियों की न्युक्ति करेगा
  • राज्यपाल मंत्रियों के विभागों आवंटित करेगा

अनुच्छेद 165

  • राज्य सरकार को क़ानूनी सलाह देने के लिए एक महाअधिवक्ता होगा
  • महाअधिवक्ता की योग्यता उच्च न्यायलय के न्यायधीस के बराबर
  • राज्य सरकार का प्रथम विधि अधिकारी महाअधिवक्ता

अनुच्छेद 168

  • विधानमंडल का प्रावधान है

अनुच्छेद 169

  • जिन राज्यों में विधान परिषद नही है
  • विधान परिषद का सृजन कर सकते है

अनुच्छेद 170

  • विधानसभा का उल्लेख है

अनुच्छेद 171

  • विधान परिषद का प्रावधान है

अनुच्छेद 172

  • विधानसभा सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष
  • विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष

अनुच्छेद 173

  • विधानसभा सदस्यों की योग्यता 25 वर्ष
  • विधान परिषद सदस्यों की योग्यता 30 वर्ष

अनुच्छेद 178

  • विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का उल्लेख है

अनुच्छेद 182

  • विधान परिषद के सभापति और उप सभापति का उल्लेख है

अनुच्छेद 202

  • राज्य का बजट का उल्लेख है

अनुच्छेद 203

  • राज्य का बजट प्रक्ल्लन

अनुच्छेद 204

  • विनियोग विधेयक

अनुच्छेद 205

  • अतिरिक्त अनुदान

अनुच्छेद 206

  • लेखानुदान

अनुच्छेद 207

  • वित्त विधेयक

अनुच्छेद 208

  • विधानमंडल की प्रक्रिया एवं समितियाँ

अनुच्छेद 213

  • राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्तियां

अनुच्छेद 214

  • उच्च न्यायलय का प्रावधान है

अनुच्छेद 219

  • प्रदेश के राज्यपाल द्वारा मुख्य न्यायाधीस या अन्य न्यायाधीस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाना

अनुच्छेद 222

  • राष्ट्रपति सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीस के परामर्श से उच्च न्यायलय के किसी भी न्यायाधीस को अन्य उच्च न्यायलय में स्थानांतरित कर सकते है

अनुच्छेद 226

  • हाईकोर्ट को रिट जारी करने की शक्ति

अनुच्छेद 231

  • भारत के दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक उच्च न्यायलय में कार्यभार दिया जा सकता है

अनुच्छेद 232

  • भारत के किसी भी राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल होने पर राष्ट्रपति द्वारा राज्य में आपतकाल लगाया जा सकता है

अनुच्छेद 233

  • राज्य के राज्यपाल द्वारा उच्च न्यायलय के परामर्श पर ज़िले में जिला न्यायाधीस की नियुक्ति, पद उन्नति की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!