संविधान भाग 9
- भारतीय संविधान के भाग 9 में ग्रामीण क्षेत्रों के निर्वाचन का प्रावधान किया गया है
पंचायत
- स्थानीय स्वशासन से शक्तियों का विकेंद्रीकरण होता है
- बलवंत राय मेहता समिति ने त्रिस्तरीय पंचायत लागू करने के सिफारिस की
- अशोक मेहता समिति ने दो स्तरीय पंचायत लागू करने की सिफारिस की
- बलवंत राय मेहता समिति को ही सरकार द्वारा स्वीकार किया गया है
- 2 अक्टूबर 1959 में राजस्थान के नागौर में सर्वप्रथम त्रिस्तरीय पंचायत लागू हुआ
- सिंधवी समिति ने पंचायती राज को संवैधानिक बनाने की सिफारिस किया
- 73 वा संविधान संशोधन1993 में पंचायती राज को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गयी
- पंचायती चुनाव में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष की गयी है
पंचायतो को कार्य करने के लिए संविधान में 29 विषय दिए गये है
भारतीय संविधान की अनुसूची 11 में पंचायती राज का प्रावधान किया गया है
पंचायती निकाय का कार्यकाल
- पंचायती निकाय का कार्यकाल पांच वर्ष होता है
पंचायतों का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पन्न कराया जाता है
त्रिस्तरीय पंचायत
- जिला पंचायत
- क्षेत्र पंचायत
- ग्राम पंचायत
अनुच्छेद
- अनुच्छेद 243(क) अनुच्छेद 243(ण)
Q. पंचायती राज का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है
(a) भाग 7
(b) भाग 8
(c) भाग 9 Ans
(d) भाग 10
संविधान भाग 9(क)
नगर निकाय
- भारतीय संविधान के भाग 9(क) में शहरी क्षेत्रों के निर्वाचन का प्रावधान किया गया है
- 74 वा संविधान संशोधन1993 में नगर निकाय को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गयी
- स्थानीय स्वशासन से शक्तियों का विकेंद्रीकरण होता है
- भारतीय संविधान के अनुसूची 12 में नगर निकाय का उल्लेख है
- नगर निकाय को कार्य करने के लिए 14 विषय दिए गये है
- नगर निगम
- नगर परिषद
- नगर पंचायत
संविधान भाग 9(ख)
- सहकारिता