1 July 2025
भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक | Reserve Bank of India

  • यह भारत सरकार का केन्द्रीय बैंक है
  • इसे बैंकों का बैंक कहा जाता है

भारतीय रिजर्व बैंक | Reserve Bank of India (RBI)

  • सिफारिस यंग हिल्टन समिति(रॉयल समिति )
  • RBI अधिनियम 1 अप्रैल 1934
  • स्थापना ⇒ 1 अप्रैल 1935 (कलकत्ता)
  • राष्ट्रीयकरण 1 अप्रैल 1949
  • वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास
  • मुख्यालय मुम्बई
RBI अधिनियम 1934 के तहत RBI की स्थापना की गयी
  • पहले गवर्नर ⇒ सर ओसबोर्न स्मिथ
  • पहले भारतीय मूल के गवर्नर ⇒ C.D. देशमुख
  • उप नाम ⇒ बैंकों का बैंक केंद्रीय बैंक
  • हिल्टन यंग आयोग की सलाह पर RBI का गठन किया गया

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के प्रमुख कार्य

  • नोट की छपाई करना
  • रेपो रेट को घटाना/बढ़ाना
  • रिवर्स रेपो रेट को घटाना/बढ़ाना
  • विदेशी मुद्रा को नियत्रित करना

भारतीय नोटों पर बने चित्र

नोट /मुद्रा चित्र
10 रुपए कोणार्क सूर्य मंदिर
20 रुपए एलोरा की गुफा
50 रुपए हम्पी स्मारक
100 रुपए रानी की बाव
200 रुपए साँची का स्तूप
500 रुपए लाल किला
2000 रुपए मंगल यान
19 मई 2023 को 2000 के नोट को वापस ले लिया गया

वित्तीय समावेशन सूचकांक RBI द्वारा जारी की जाती है 

वित्तीय समावेशन सूचकांक

  • जारी कर्ता ⇒ RBI

सूचकांक के आधार

  • इस सूचकांक के तीन आधार है
  1. पहुच 
  2. उपयोग
  3. गुणवत्ता

Value  (मूल्य)

  • 0 से 100 तक
  • 0 सबसे ख़राब प्रदर्शन
  • 100 सबसे अच्छा प्रदर्शन

रिपोर्ट

  • 2023 ⇒ 60.1
  • 2024 ⇒ 64.2

वित्त मंत्रालय

  • भारत में सिक्कों की ढलाई का कार्य वित्त मंत्रालय करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!