कथन और तर्क (Statement and Arguments)
तर्क के प्रकार (Type of Arguments)
- तर्क दो प्रकार का होता है
- कठोर तर्क (Strong Arguments)
- कमजोर तर्क (Weak Arguments)
कठोर तर्क (Strong Arguments)
- सार्वभौमिक सत्य (Universal Truth)
- सरकार का कथन (Government Statement )
- न्यायालय के आदेश या नियम (Supreme Court Law)
- IPC CRPC के कानून (IPC /CRPC Law)
- संविधान के कानून (Constitution Law)
- 100% सत्य कथन (100 True Statement)
- अनुभव के साथ कही गयी बात
- सामाजिक जीवन
- सामाजिक नियम
- पर्यावरण नियम
कमजोर तर्क (Weak Arguments)
- एकमात्र (Only One)
- केवल (Only)
- तुलना (Comparison)
- यदि कथन पुन: तर्क में आ जाये तो तर्क दुर्बल होता है
- किसी व्यक्ति की धारणा दुर्बल होता है
- नेता की बात दुर्बल होता है
- पुस्तक आधारित धारणा दुर्बल होता है
- धार्मिक ग्रन्थ आधारित धारणा दुर्बल होता है
- अख़बार आधारित धारणा दुर्बल होता है
- देवी देवता आधारित धारणा दुर्बल होता है
- कल्पना आधारित धारणा दुर्बल होता है
- नीतियों की तुलना आधारित धारणा दुर्बल होता है
- दबाव में या बहुत जल्दी (Forces Full) तर्क दुर्बल होता है
- अनुमान लगाना
कथन और तर्क के प्रश्न और उत्तर
Que1. निम्न कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या वनों की कटाई पर रोक लगा देनी चाहिए ?
तर्क (Arguments)
- हाँ, वनों की कटाई पर रोक लगा देनी चाहिए
- नही, इससे फर्नीचर उद्योग प्रभावित होगा
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क प्रबल है
(b) केवल 2 तर्क प्रबल है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 प्रबल है
(d) न तो तर्क 1 न तर्क 2 प्रबल है
उत्तर D
Que2. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- संसद या विधान मण्डल का चुनाव के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होनी चाहिए
तर्क (Arguments)
- हाँ, क्योंकि 65 वर्ष से अधिक के व्यक्ति अपनी इच्छा शक्ति व गतिशीलता खो देते है
- नही, जीवन अवधि बढ़ जाती है
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क प्रबल है
(b) केवल 2 तर्क प्रबल है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 प्रबल है
(d) न तो तर्क 1 न ही तर्क 2 प्रबल है
उत्तर D
Que3. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या कलम तलवार की तुलना में अधिक शक्तिशाली है ?
तर्क (Arguments)
- हाँ, लेखक लोगों की सोच को प्रभावित करते है
- नही, शारीरिक बल से सभी पर विजय प्राप्त की जा सकती है
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क मजबूत है
(b) केवल 2 तर्क मजबूत है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 मजबूत है
(d) न तो तर्क 1 न ही तर्क 2 मजबूत है
उत्तर A
Que4. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या हमे राष्ट्रध्वज का सम्मान करना चाहिए?
तर्क (Arguments)
- हाँ, हमे राष्ट्रध्वज का सम्मान करना चाहिए
- हाँ, यह भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क प्रबल है
(b) केवल 2 तर्क प्रबल है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 प्रबल है
(d) न तो तर्क 1 न तर्क 2 प्रबल है
उत्तर B
Que5. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या हमारे देश में मांसाहारी भोजन पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए ?
तर्क (Arguments)
- हाँ, क्योंकि यह मंहगा है सामान्य लोग खरीद नही सकते
- नही, लोकत्रांत्रिक देश में कुछ भी प्रतिबन्धित नही होना चाहिए
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क मजबूत है
(b) केवल 2 तर्क मजबूत है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 मजबूत है
(d) न तो तर्क 1 न ही तर्क 2 मजबूत है
उत्तर D
Que 6. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या क्या ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करना चाहिए?
तर्क (Arguments)
- हाँ, ग्रामीण लोग रचनात्मक होते है
- हाँ, कुछ हद तक बेरोजगार की समस्या को हल करने में सहायता मिलेगी
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क मजबूत है
(b) केवल 2 तर्क मजबूत है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 मजबूत है
(d) न तो तर्क 1 न ही तर्क 2 मजबूत है
उत्तर B
Que 7. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या हमे धर्म पर गर्व करना चाहिए?
तर्क (Arguments)
- हाँ, क्योंकि किसी प्रसिद्ध व्यक्ति ने कहा था
- नही, क्योंकि यह धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देता है
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क प्रबल है
(b) केवल 2 तर्क प्रबल है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 प्रबल है
(d) न तो तर्क 1 न तर्क 2 प्रबल है
उत्तर D
Que 8. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या गर्भ धारण के समय लिंग परीक्षण पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए?
तर्क (Arguments)
- हाँ, क्योंकि इससे कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाई जा सकती है
- नही, माता पिता को अपने बच्चे के बारें में जानने का अधिकार है
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क प्रबल है
(b) केवल 2 तर्क प्रबल है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 प्रबल है
(d) न तो तर्क 1 न ही तर्क 2 प्रबल है
उत्तर A
Que 9. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या उच्च शिक्षा केवल केवल उन लोगो तक ही सिमित होनी चाहिए जो लोग खर्च वहन कर सकते है ?
तर्क (Arguments)
- हाँ, क्योंकि यह बहुत मंहगा है इसे मुप्त में नही दिया जाना चाहिए
- नही, बड़ी संख्या में छात्र योग्य है, जो भुगतान करने के लिए इच्छुक नही है और उन्हें उच्च शिक्षा दी जानी चाहिए
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क मजबूत है
(b) केवल 2 तर्क मजबूत है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 मजबूत है
(d) न तो तर्क 1 न ही तर्क 2 मजबूत है
उत्तर B
Que 10. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या कानून से प्रतिबंधित होने के बावजूद दहेज़ लेने वालों को दण्डित किया जाना चाहिए ?
तर्क (Arguments)
- हाँ, कानून का उलंघन करने वाले को दण्ड मिला चाहिए
- नही, यह प्रथा आदि काल से चली आ रही है
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क मजबूत है
(b) केवल 2 तर्क मजबूत है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 मजबूत है
(d) न तो तर्क 1 न ही तर्क 2 मजबूत है
उत्तर A
Que 11. निम्नलिखित कथन और तर्क पर विचार कीजिये
कथन (Statement )
- क्या पान मशाला पैकेट पर “तम्बाकू सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है” लिखना चाहिए ?
तर्क (Arguments)
- हाँ, इससे जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी और तम्बाकू सेवन करने वाले लोगो को अहसास होगा की वह जहरीला पदार्थ सेवन कर रहे है
- नही, इससे तम्बाकू मशाला कम्पनियों को हानि होगी
विकल्प (Option)
(a) केवल 1 तर्क मजबूत है
(b) केवल 2 तर्क मजबूत है
(c) या तो तर्क 1 या तर्क 2 मजबूत है
(d) न तो तर्क 1 न ही तर्क 2 मजबूत है
उत्तर A
कथन और तर्क (परीक्षा के प्रश्न UP ASI 2021)
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, जिसके बाद दो तर्क संख्या (I) और (II) दिए गए हैं।
आपको यह तय करना है कि कौन-सा तर्क मजबूत तर्क है और कौन-सा कमजोर तर्क है?
(A) केवल तर्क I मजबूत है
(B) केवल तर्क II मजबूत है
(C) या तो तर्क I या II मजबूत है
(D) दोनों तर्क I या II मजबूत है
Que.
कथन
सुदीप को इन्जीनियरिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन उसके माता-पिता चाहते थे कि वह इन्जीनियरिंग कोर्स करे।
क्या उसे इन्जीनियरिंग करनी चाहिए?
I. हाँ, आजकल सिर्फ इन्जीनियर ही ज्यादा कमाते हैं।
II. नहीं, व्यक्ति को अपनी रुचि के अनुसार करियर बनाना होता है।
(a) D
(b) A
(c) C
(d) B
उत्तर (d)
नोट:-
Que.
कथन
क्या घर का कचरा सड़क पर फेंकने वालों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए?
तर्क
I. हाँ, सड़क के किनारे कचरे के बड़े-बड़े ढेर दिखना या मिलना आम बात है।
II. नहीं, यह स्वच्छ पर्यावरण प्राप्त करने के उद्देश्य में बाधा डालता है।
(a) A
(b) C
(c) B
(d) D
उत्तर (c)
Social Media Page
- MySmartExam Website के Official Social Media Page को जरूर Fallow करें