5 May 2025
कथन और कार्यवाही

कथन और कार्यवाही | Statement and Course of Action

कथन और कार्यवाही | Statement and Course of Action

कार्यवाही (Course of Action)

  • लोगो के भलाई के लिए
  • देश हित सर्वोपरि
  • पक्षपात नही होना चाहिए

कथन(Statement)

  1. राज्य पुलिस शत्रागार से हथियारों की बड़ी संख्या में अवैध बिक्री में कम-से-कम दो पुलिस अफसरों को शामिल होने के मामले के खुलासे के बाद पुलिस विभाग संदेह के दायरे में है

कार्यवाई (Course of Action)

  1. हथियारों की अवैध बिक्री में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण जाँच के आदेश दिए जाने चाहिए
  2. राज्य पुलिस शस्त्रागार केन्द्र सरकार के नियंत्रण में करना चाहिए

विकल्प (Option)

  1. केवल 1 सही है
  2. केवल 2 सही है
  3. दोनों गलत है
  4. दोनों सही है

Ans.

  1. केवल 1 सही है

कथन

  1. क्या भारत में व्यक्तिगत कर को समाप्त कर देना चाहिए

तर्क

  1. हाँ, लोगों को अधिक कमाने के लिए प्रेरित करेगा
  2. नही, व्यक्तियों को अपने धन को अन्य लोगों के साथ साझा करना सीखना चाहिए

विकल्प (Option)

  1. केवल तर्क 1 सही है
  2. केवल तर्क 2 सही है
  3. या तो तर्क 1 सही है या तर्क 2 सही है
  4. न तो तर्क 1 सही है न ही तर्क 2 सही है

Ans.

  1. केवल तर्क 1 सही है

 

कारण और प्रभाव

  1. अध्यापक ने रोहित तथा अमन को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा
  2. प्रधानाचार्य ने दोनों बच्चो को सजा दी

विकल्प (Option)

  1. यदि कथन 1 कारण है तथा कथन 2 उसका प्रभाव है
  2. यदि कथन 2 कारण है तथा कथन 1 उसका प्रभाव है
  3. यदि दोनों कथन कारण है 
  4. यदि दोनों कथन प्रभाव है

Ans.

  1. यदि कथन 1 कारण है तथा कथन 2 उसका प्रभाव है 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!