24 April 2025
रोग (Disease)

रोग की सामान्य जानकारी (Disease)

जीवाणुओं द्वारा होने वाले रोग

  • टिटेनस (धनुस्तम्भ)
  • टी.बी. (क्षय/ तपेदिक)
  • कुष्ट रोग (कोढ़)
  • सिफिलिस (फिरंग रोग)
  • डिप्थीरिया
  • मेनिन जाइटीस
  • बोट्युलिस्म (भोजन विषाक्तता)
  • निमोनिया
  • हैजा
  • प्लेग
  • टायफाइड (मोतीझरा/मियादी बुखार)

विषाणु (Virus) से होने वाली बीमारी

  • खसरा (Measla)
  • रेबीज (Rabies) (हाइड्रो फोविया)
  • हर्पिस (Harpies)
  • हिपैटाइटिस (पीलिया )
  • मेनिनजाइटिस (तेज वुखार)
  • ट्रैकोमा (Trachoma)
  • पोलियो (Polio)
  • एड्स (Aids)
  • चेचक (Chickenpox)
  • छोटी माता
  • डेंगू ज्वर
  • गलसोध (Mumps)
  • इन्फ्लुएंजा (फलु ) (Influenza)
  • मष्तिस्क ज्वर/मस्तिक शोध (Encephalities (एन्सेफेलिटिस))

फफूँद /कवक (fungus) द्वारा होने वाली प्रमुख बीमारियाँ:-

  • दाद (Ringworm)
  • खाज (Scabies)
  • गंजापन (Baldness)
  • दमा (Asthma)
  • एथलीट फुट – (Athlete’s foot)

मनुष्य में होने वाले आनुवंशिक रोग

  • हीमोफीलिया (Hemophilia)
  • वर्णान्धता (Colour blindness)
  • क्लीनेफेल्टर सिन्ड्रोम(Klinefelte’s syndrome)
  • पटाऊ सिन्ड्रोम(Patau’s Syndrome)
  • डाउन्स सिन्ड्रोम(Downs Syndrome)
  • टर्नर सिन्ड्रीम (Turners Syndrome)

परजीवी (Protozoa) द्वारा होने वाले रोग

रोग प्रभावित अंग
पेचिस आँत
काला ज्वर अस्थि-मज्जा
सोने की बीमारी मस्तिष्क
मलेरिया RBC 
पायरिया मसूढ़े

तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने वाले रोग

  • तंत्रिकातंत्र
  • रेबीज
  • पोलियो
  • मिर्गी
  • टिटनेस
  • लकवा

आखो को प्रभावित करने वाले रोग

  1. ग्लूकोमा
  2. ट्रैकोमा
  3. मायोपिया

एनीमिया (खून की कमी)

  • शरीर में RBCs के नष्ट होने की दर जब निर्माण दर से अधिक हो जाती है तब यह रोग होता है।
लक्षण :-
  •  त्वचा का सफेद दिखना
  • कमजोरी एवं बहुत अधिक थकावट
  • चक्कर आना
  • बेहोश होना
  • हृदयगति तेज होना
  • चेहरे एवं पैरों में सूजन
उपचार एवं रोकथाम
  • आयरन युक्त पोषक पदार्थों का सेवन
  • विटामिन A व C युक्त भोजन
  • फोलिक एसिड युक्त खाद्यों जैसे दालें सूखे मेवे, गुड, मछली, मुंगफली, अंडा, मशरूम का सेवन

मलेरिया

  • मादा एनॉफिलीज मच्छर के काटने से प्लाज्मोडियम नामक परजीवी हमारे शरीर में पहुँचकर रोग फैलाता है।
  • प्लाज्मोडियम (प्रोटोजोआ ) मनुष्य की यकृत कोशिकाओं एवं RBCs को नष्ट कर देती हैं।
  • इस रोग की खोज हेतु रोनाल्ड रॉस को नोबल पुरस्कार मिला
लक्षण
  • तेजबुखार कपकपी
  • उल्टी, जोड़ो में दर्द
  • खून की कमी
  • पसीना आकर बुखार का सामान्य हो जाना
  • प्लीहा के आकार में वृद्धि
उपचार एवं रोकथाम
  • मच्छरदानी का प्रयोग
  • कीटनाशक का छिडकाव
  • साफ सफाई

डिप्थीरिया (Diphtheria)

  • अन्य नाम ⇒ रोहिणी, गलाघोंटू
  • रोग वाहक ⇒ विषाणु (Virus)
  • विषाणु नाम (Virus) ⇒ कोरिनी बैक्टीरियम डिप्थीरी

लक्षण (Symptoms)

  • टांसिल बढ़ जाना
  • साँस लेने में परेशानी होना
  • दम घुटना

प्रभावित अंग 

  • श्वास नली

उपचार

  • DPT वैक्सीन

हैजा(Cholera)

  • अन्य नाम ⇒ विसूचिका

रोग वाहक

  • जीवाणु (Bacteria)

जीवाणु (Bacteria)

  • Vibrio Cholerae

खोजकर्ता

  • रावर्ट कोच

रोग फैलने का कारण 

  • दूषित भोजन व पानी

लक्षण (Symptoms)

  • लगातार उल्टी और दस्त होना

प्रभावित अंग 

  • आंत (Intestine)

उपचार

  • प्रमुख टीके ⇒ डुकोरल, शांचोल, यूविचोल

प्लेग(Plague)

  • अन्य नाम ⇒ विसूचिका

रोग वाहक

  • पिस्सू (Flea)

जीवाणु (Bacteria)

  • Yersinia Pestis

लक्षण (Symptoms)

  • तेज बुखार
  • शरीर में गिल्टियाँ

प्रभावित अंग 

  • फेफड़ा (Lungs)
  • लसिका ग्रंथि (Lymph Nodes)

टिटेनस

  • जीवाणु नाम (Bacteria) ⇒ क्लास्ट्रीडियम टेटेनी

लक्षण (Symptoms)

  • जबड़ा बंद हो जाना
  • शरीर में एठन
  • तेज बुखार

प्रभावित अंग 

  • तंत्रिका तंत्र

टाइफाइड

  • जीवाणु नाम (Bacteria) ⇒ साल्मोनेला टाइफी

लक्षण (Symptoms)

  • तेज बुखार

प्रभावित अंग 

  • आंत

क्षय रोग (TB)

  • जीवाणु नाम (Bacteria) ⇒ माइक्रो बैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस

लक्षण (Symptoms)

  • खांसी
  • खांसी के साथ रक्त निकलना

प्रभावित अंग 

  • फेफड़ा

सिफलिस

  • जीवाणु नाम (Bacteria) ⇒ टैंपोनमा पैलिडम

लक्षण (Symptoms)

  • शिश्न में घाव

प्रभावित अंग 

  • शिश्न

गौनेरिया

  • जीवाणु नाम (Bacteria) ⇒ नाइसेरिय गौनोरियाई

लक्षण (Symptoms)

  • मूत्र मार्ग में सूजन

प्रभावित अंग 

  • मूत्र मार्ग

निमोनिया

  • जीवाणु नाम (Bacteria) ⇒ डिप्लोकोकस न्युमोनी

लक्षण (Symptoms)

  • तेज बुखार
  • फेफड़ो में सूजन

प्रभावित अंग 

  • फेफड़ा

कुष्ट रोग (कोढ़)

  • जीवाणु नाम (Bacteria) ⇒ माइक्रोबैक्टीरियम लेप्री

लक्षण (Symptoms)

  • शरीर में चक्कते पड़ना
  • तंत्रिका तंत्र प्रभावित होना

प्रभावित अंग 

  • तंत्रिका तंत्र
  • सफ़ेद त्वचा

मलेरिया

  • परजीवी नाम (Protozoa) ⇒ प्लाजमोडियम

रोग वाहक ⇒ मादा एनाफ्लिज़ मच्छर

लक्षण (Symptoms)

  • तेज बुखार
  • ठण्ड लगना (कपकपी)

प्रभावित अंग 

  • तिल्ली व RBC

काला ज्वार

  • परजीवी नाम (Protozoa) ⇒ लीशमैनियम डोनोंवानी

रोग वाहक ⇒ बालू मक्खी

लक्षण (Symptoms)

  • तेज बुखार

प्रभावित अंग 

  • अस्थि मज्जा

पायरिया

  • परजीवी नाम (Protozoa) ⇒ एन्ट अमीबा जिन्सिवैलिस

लक्षण (Symptoms)

  • मसूड़ो से खून निकलना

प्रभावित अंग 

  • मसूड़े

सोने की बीमारी

  • परजीवी नाम (Protozoa) ⇒ ट्रिपनोसोमा

रोग वाहक ⇒ सी-सी मक्खी

लक्षण (Symptoms)

  • बहुत नीद आना

प्रभावित अंग 

  • मष्तिष्क

पेचिस

  • परजीवी नाम (Protozoa) ⇒ एन्ट अमीबा हिस्टोलिका

लक्षण (Symptoms)

  • श्लेष्मा
  • खूनी दस्त

प्रभावित अंग 

  • आंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!