25 April 2025
पंचवर्षीय योजना

पंचवर्षीय योजना

Home | अर्थव्यवस्था

प्रथम पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (1951से 1956)
  • प्रधानमंत्री → जवाहरलाल नेहरू 
  • माडल हेराड-डोमर माडल
  • उद्देश्य → कृषि तथा सिचाई पर बल दिया गया
  • विकास दर  लक्ष्य (2.1 %) प्राप्त (3.6%)

प्रमुख कार्य

  • भाखड़ा नागल परियोजना
  • हीराकुण्ड बांध परियोजना
  • दामोदर घाटी परियोजना
  • पांच IIT कॉलेज स्थापित किये गये
  • सामुदायिक विकास कार्यक्रम 2 अक्टूबर 1952
  • इंटिग्रल कोच फैक्ट्री की स्थापना

द्वितीय पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (1956 से 1961)
  • प्रधानमंत्री → जवाहरलाल नेहरू 
  • माडल पी0 सी0 महाल नोविस माडल
  • उद्देश्य उद्योग  तथा खनिज पर बल दिया गया
  • विकास दर  लक्ष्य (4.5 %) प्राप्त (4.2%)

प्रमुख कार्य

  • तीन लोह-इस्पात कारखाने स्थापित किये गये
  1. भिलाई छतीसगढ़ सहयोग सोवियत रूस
  2. दुर्गापुर पश्चिम बंगाल सहयोग अमेरिका
  3. राउरकेला ओडिशा सहयोग जर्मनी

तृतीय पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (1961 से 1966)
  • प्रधानमंत्री → जवाहरलाल नेहरू (1964 तक)
  • प्रधानमंत्री → लालबहादुर शास्त्री (1964 से 66 तक)
  • माडल → सुखमय चक्रवर्ती माडल
  • उद्देश्य कृषि तथा उद्योग पर बल दिया गया
  • विकास दर  लक्ष्य (5.6 %) प्राप्त (2.4%)

प्रमुख कार्य

IDBI 

  • Full Name Industrial development Bank of India
  • स्थापना1 जुलाई 1964 

FCI 

  • Full Name Food Corporation of India
  • स्थापना14 जनवरी  1965 

कृषि कीमत आयोग 

  • स्थापना14 जनवरी 1965 
  • नया नाम कृषि लागत और मूल्य आयोग(C.A.C.P) वर्ष 1985 में किया गया 

कृषि लागत और मूल्य आयोग(C.A.C.P)

  • Full the Commission for Agriculture Costs and Price 
  • कार्य फसलों की MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) जारी करना
  • वर्तमान में 23 फसलों के लिए MSP जारी किया जाता है 

नोट :-

  • तीसरी पंचवर्षीय असफल रही

 योजना असफल होने का कारण

  • 1962 में भारत-चीन युद्ध होना
  • 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध होना 
  • 1965-66 में अकाल पड़ना

 

  • तीसरी पंचवर्षीय असफल होने के कारण सरकार वार्षिक योजनायें शुरू की जिन्हें हम योजना अवकाश के नाम से जाना जाता है
  • प्रथम योजना अवकाश 1966 से 1967 तक (हरित क्रान्ति प्रारम्भ हुआ )
  • द्वितीय योजना अवकाश 1967 से 1968 तक 
  • तृतीय योजना अवकाश 1966 से 1967 तक 

चौथी पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (1969 से 1974)
  • प्रधानमंत्री →  
  • माडल → 
  • उद्देश्य स्थिरता के साथ विकास करना
  • विकास दर  लक्ष्य (5.7%) प्राप्त (3.3%)

प्रमुख कार्य

  • 14 जुलाई 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण(वे बैंक जिनकी पूजी 50 करोड़ से अधिक थी)
  • 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ
  • परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ

पांचवी पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (1974 से 1978)
  • प्रधानमंत्री →  इन्द्रा गांधी
  • माडल → 
  • उद्देश्य ग़रीबी उन्मूलन तथा आत्म निर्भरता
  • विकास दर  लक्ष्य (4.4%) प्राप्त (4.8%)
  • यह एक मात्र पंचवर्षीय योजना है जिसका कार्यकाल चार वर्ष का है
  • 1978 में लोकसभा चुनाव इन्द्रा गांधी हार गयी
  • नये प्रधानमंत्री मुरारजी देसाई बने

प्रमुख कार्य

  • 1974 राष्ट्रीय न्यूनतम आवश्कता कार्यक्रम प्रारम्भ 
  • 1975 RRB की स्थापना Regional Rural Bank (क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक)
  • पहला RRB बैंक प्रथमा ग्रामीण बैंक (मुरादाबाद)
  • वर्तमान RRB बैंक की संख्या 43
  • 1975 में 20 सूत्री कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ (ग़रीबी उन्मूलन )
  • 1977-78 में काम के बदले अनाज कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया
  • 25 जून 1975 में आपातकाल लगा दिया गया
  • ग़रीबी हटाओ नारा → इन्द्रा गांधी

अनवरत योजना (Rolling Plan)

  • 1978 से 79 तक
  • 1979 से 80 तक
  • तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई 
  • इसे दूसरा अवकास योजना कहा जाता है
  • 1980 लोकसभा चुनाव में इन्द्रा गांधी प्रधानमंत्री बनी
  • अनवरत योजना को समाप्त करके पुन: पंचवर्षीय प्रारम्भ की

छठी पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (1980 से 1985)
  • प्रधानमंत्री →  इन्द्रा गांधी
  • उद्देश्य ग़रीबी उन्मूलन तथा रोजगार वृद्धि 
  • विकास दर  लक्ष्य (5.2%) प्राप्त (5.7%)

प्रमुख कार्य

  • 15 अप्रैल 1980 को 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया (वे बैंक जिनकी पूजी 200 करोड़ से अधिक थी )
  • 12 अप्रैल 1982 को NABARD की स्थापना की गयी
  • 1982 में EXIM बैंक की स्थापना हुआ
  • 1984 में  आपरेशन ब्लूस्टार
  • 1984 में इन्द्रा गांधी की हत्या

सातवीं पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (1985 से 1990 तक)
  • उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक असमानताओ को कम करना
  • विकास दर  लक्ष्य (5%) प्राप्त (6.1%)
  • नारा रोज़ी रोटी और उत्पादकता

प्रमुख कार्य

  • 1987 में TRIFED की स्थापना
  • TRIFED the Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India
  • 12 अप्रैल 1988 SEBI की स्थापना
  • SEBI Security and Exchange Board of India
  • अप्रैल 1989 जवाहर रोजगार योजना प्रारम्भ की गयी (उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में)
  • अक्टूबर 1989 → नेहरू रोजगार सेवा प्रारम्भ की गयी (उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में )
  • 1985-86 →इन्द्रा आवास योजना (उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में)

प्रथम वर्षीक योजना

  • सत्र 1990 से 1992
  • आर्थिक संकट के कारण नई आर्थिक नीति आयी

LPG Reform(1991)

  • उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण
  • तत्कालीन प्रधानमंत्री पी० वि० नार्सिम्हा राव 
  • वित मंत्री डॉ मनमोहनसिंह

आठवीं पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (1992 से 1997 तक)
  • उद्देश्य मानव संसाधन विकास
  • विकास दर  लक्ष्य (5.6%) प्राप्त (6.8%)

प्रमुख कार्य

  • 1993 → प्रधानमंत्री रोजगार योजना प्रारम्भ
  • 15 अगस्त 1995 → MDM (Mid Day Meals) मध्यान्ह भोजन 
  • 1 अप्रैल 1995 → WTO का गठन (भारत सह संस्थापक सदस्य बना )

नवी पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (1997 से 2002 तक)
  • उद्देश्य न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास
  • विकास दर  लक्ष्य (6.5%) प्राप्त (5.4%)
  • प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई(1998 से 2004 तक)

प्रमुख कार्य

  • 1998 → पोखरण-2 परमाणु परीक्षण  रोजगार योजना प्रारम्भ
  • कारगिल युद्ध → (आपरेशन विजय)  1999
  • सर्व शिक्षा अभियान 1 नवम्बर 2001

दसवीं पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (2002 से 2007 तक)
  • उद्देश्य सामाजिक न्याय व समता के साथ आर्थिक विकास
  • विकास दर  लक्ष्य (8%) प्राप्त (7.6%)
  • प्रधानमंत्री डा मनमोहनसिंह (2004 से 2014 तक)

प्रमुख कार्य

  • निर्धनता अनुपात में 2007 तक 5% की कमी करना 
  • वनों के अनुपात में 2007 तक 25% तक करना
  • साक्षरता अनुपात 2007 तक 75% तक करना

NREGA

  • राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना अधिनियम ⇒ 2006
  • लागू  ⇒ 2008 से 
  • प्रारम्भ आंध्रप्रदेश के अनंतपुर ज़िले से
  • नाम परिवर्तन(2 अक्टूबर 2009) MNREGA (महत्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना)

11वीं पंचवर्षीय योजना

  • सत्र (2007 से 2012 तक)
  • उद्देश्य तीव्र एवं अधिक समावेशी विकास
  • विकास दर  लक्ष्य (8%) प्राप्त (7.6%)
  • प्रधानमंत्री डा मनमोहनसिंह (2004 से 2014 तक)

प्रमुख कार्य

  • 2012 तक सात करोड़ नये रोजगार उपलब्ध करना
  • 2012 तक निर्धनता को 15% तक लाना
  • जनसंख्या की दशकीय वृद्धि को कम करके 16.2% लाना 

12वीं पंचवर्षीय योजना (अन्तिम)

  • सत्र (2012 से 2017 तक)
  • उद्देश्य तीव्र समावेशी एवं सतत विकास
  • विकास दर  लक्ष्य (8%) प्राप्त (7.8%)
  • प्रधानमंत्री डा मनमोहनसिंह (2004 से 2014 तक)

प्रमुख कार्य

  • 90% परिवारों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ना
  • सभी गाँव तक बिजली उपलब्ध करना

Social Media Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!