25 April 2025
वित्त आयोग

वित्त आयोग सामान्य ज्ञान | Finance Commission

Home | राजव्यवस्था

वित्त आयोग | Finance Commission

  • वित्त आयोग संवैधानिक आयोग है
  • वित्त आयोग का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 280 किया गया है
  • प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करते है
  • प्रथम वित्त आयोग अध्यक्ष KC नियोगी थे 

वित्त आयोग अध्यक्ष की योग्यता

  • वह भारत का नागरिक हो
  • वह अर्थशास्त्र का विद्वान हो
  • सर्वोच्च न्यायलय के न्यायाधीस के बराबर योग्यता होनी चाहिए

वित्त आयोग के कार्य

  • वित्त आयोग केन्द्र और राज्य सरकार में मध्य TAX (करों) का बटवारा करता है

वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280(1) में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है

केन्द्र सरकार ने 31 दिसम्बर 2023 को सोलहवे वित्त आयोग का गठन किया

प्रत्येक वित्त आयोग का गठनपांच वर्ष के लिए किया जाता है

सोलहवे वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविन्द पंगढ़िया को बनाया गया

सोलहवे वित्त आयोग के सचिव ऋत्विक रंजनम पाण्डेय को बनाया गया

अनुच्छेद 266 संचित निधि का प्रावधान है 

अनुच्छेद 267 आकस्मिक निधि का प्रावधान 

वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

  • के.सी. नियोगी√
  • ए.के.चंद्रा
  • के. संथानम
  • डॉ. पी.वी. राजमन्नार

वित्त आयोग के द्वितीय अध्यक्ष कौन थे ?

  • के.सी. नियोगी
  • ए.के.चंद्रा
  • के. संथानम√
  • डॉ. पी.वी. राजमन्नार

वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

  • अरविन्द पंगढ़िया√
  • ए.के.सिंह
  • विजय केलकर
  • वाई वी रेड्डी

सोशल मीडिया पेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!