24 April 2025
कर्मधारय

कर्मधारय समास | Karmdharya Samas

Homeहिन्दी व्याकरण

कर्मधारय समास की परिभाषा

  • इस समास में प्रथम पद(पूर्व पद ) गौड़ और दूसरा पद (उत्तर पद)  प्रधान होता है
  • जिस समास में उपमेय-उपमान का सम्बन्ध हो तो वह कर्मधारय समास होता है
  • जिस समास में विशेषण-विशेष्य का सम्बन्ध हो तो वह कर्मधारय समास होता है
  • कर्मधारय समास का विग्रह करने पर रूपी, है जो समान शब्द मिलते है

कर्मधारय समास के भेद

  1. विशेषता वाचक कर्मधारय
  2. तुलना  वाचक कर्मधारय

कर्मधारय समास के उदाहरण

समस्त पद  विग्रह
अधमरा आधा है जो मरा
अणुशक्ति अणु की है जो शक्ति
कालापानी काला है जो पानी
कालीमिर्च काली है जो मिर्च
काले बादल काला है जो बादल
दहीबड़ा दही में डूबा है जो बड़ा
नीलकमल नीला है जो कमल
नीलाम्बर नीला है जो अम्बर
नीलगगन नीला है जो गगन
नीलमणि नीला हैं जो मणि
नवजीवन नया है जो जीवन
नवयुवक नया है जो युवक
पीताम्बर पीला है जो अम्बर
प्रधानमंत्री प्रधान है जो मंत्री
परमेश्वर परम है जो ईश्वर
परमात्मा परम है जो आत्मा
परमानन्द परम है जो आनन्द
परमवीर परम है जो वीर
लालमणि लाल हैं जो मणि
मधुरस मधुर है जो रस
महर्षि महान है जो ऋषि
महात्मा महान है जो आत्मा
महादेव महान है जो देव
महारथी महान है जो  रथी
महाराज महान है जो राजा
सगुण सत (अच्छा )है जो गुण
सज्जन सत (अच्छा )है जो जन
सुप्रबंध अच्छा है जो प्रबन्ध
सुप्रभात अच्छा है जो सुबह
सुयोजन अच्छा है जो योजना

 

रूपी विग्रह

समास विग्रह
कन्याधन कन्या रूपी धन
गुरुदेव गुरु रूपी  देव
देहलता देह रूपी लता
विद्याधन विद्या रूपी धन
स्नेहलता स्नेह रूपी लता
हेमलता हेम रूपी लता

 

के समान विग्रह

समास विग्रह
कनकलता कनक के समान लता
कमलनयन कमल के समान नयन
चन्द्रमुख चन्द्र के समान मुख
चरणकमल कमल के समान चरण
घनश्याम घन(बादल ) के समान श्याम
प्राणप्रिय प्राणों के समान प्रिय
मृगनयन मृग के समान नमन
शैलोन्नत शैल के समान उन्नत
लौह पुरुष लोहें के समान पुरुष
इन्हें भी देखें

Social Media Page

  • MySmartExam Website के Official Social Media Page को जरूर Fallow करें

Facebook Page 

Telegram Channel

Whatapps Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!