2 May 2025
अनुच्छेद 124

सर्वोच्च न्यायालय | अनुच्छेद 124

Home | Telegram | Facebook Page 

न्याय पालिका

  1. सर्वोच्च न्यायालय
  2. उच्च न्यायालय
  3. ज़िला न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय | Supreme Court of India | SCI

वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना (51वें)
मुख्यालय नई दिल्ली
आदर्श वाक्य || यतो धर्मस्ततो जय: ||
सर्वोच्च न्यायालय गठन 28 जनवरी 1950
प्रथम मुख्य न्ययाधीस हरिलाल जे. कानिया
प्रथम महिला न्ययाधीस फातिमा बीबी (1987)
सर्वोच्च न्यायालय भवन के वास्तुकार  गणेश भीका जी
संघीय अदालत 1 अक्टूबर 1937

उच्चतम न्यायालय के कुल न्यायाधीस

कुल न्ययाधीस 34 = 33+1
मुख्य न्ययाधीस 1
अन्य न्ययाधीस 33

न्यायाधीसों को शपथ

  • उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीसों को राष्ट्रपति द्वारा शपथ दिलाई जाती है

सर्वोच्च न्यायालय से सम्बंधित अनुच्छेद

  • सर्वोच्च न्यायालय का उल्लेख संविधान के भाग पांच में किया गया है
  • सर्वोच्च न्यायालय का अध्ययन अनुच्छेद 124 से अनुच्छेद 147 तक किया जाता है

अनुच्छेद 124

  • सर्वोच्च नयायाल का गठन

अनुच्छेद 125

वेतन

  • मुख्य न्यायाधीस ⇒ 280000 रूपये
  • अन्य न्यायाधीस ⇒ 250000 रूपये

अनुच्छेद 126

  • मुख्य न्यायाधीस के अवकाश पर अन्य वरिष्ठतम न्यायाधीस को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीस नियुक्त करना

अनुच्छेद 127

  • Ad-hoc जज को न्युक्त करना

अनुच्छेद 128

  • सेवानिवृत जज को न्युक्त करना

अनुच्छेद 129

  • यह अभिलेख न्यायलय है

अनुच्छेद 130

  • सुप्रीमकोर्ट का मुख्यालय ⇒ नई दिल्ली

अनुच्छेद 131

  • सुप्रीमकोर्ट का प्रारंभिक अधिकारिता / मूल अधिकारिता

जैसे

  • केन्द्र सरकार बनाम राज्य सरकार विवाद
  • राज्य सरकार बनाम राज्य सरकार विवाद

अनुच्छेद 132

  • संवैधानिक मामले में उच्च न्यायालय के विरुद्ध सुप्रीमकोर्ट में अपील की जा सकती है

अनुच्छेद 133

  • दीवानी मामले में उच्च न्यायालय के विरुद्ध सुप्रीमकोर्ट में अपील की जा सकती है

अनुच्छेद 134

  • फौजदारी मामले में उच्च न्यायालय के विरुद्ध सुप्रीमकोर्ट में अपील की जा सकती है

अनुच्छेद 137

  • न्यायिक पूर्वालोकन

अनुच्छेद 32

  • सुप्रीमकोर्ट मूल अधिकार के हनन पर रिट जारी कर सकता है

अनुच्छेद 139

  • सुप्रीमकोर्ट रिट जारी कर सकता है

अनुच्छेद 141

  • सुप्रीमकोर्ट के निर्णय को सभी को मानना अनिवार्य है

अनुच्छेद 143

  • भारत के राष्ट्रपति सुप्रीमकोर्ट से क़ानूनी परामर्श ले सकते है
  • राष्ट्रपति सलाह मानने के लिए बाध्य नही है
  • न्यायलय सलाह देने के लिए बाध्य नही है

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीसों की योग्यता

  • वह भारत का नागरिक हो
  • वह कम से कम 5 वर्ष तक उच्च न्यायालय में न्यायाधीस के रूप में कार्य किया हो 
  • उच्च न्यायालय में कम से कम 10 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप के कार्य किया हो
  • वह राष्ट्रपति के नजर में कानून के अच्छी जानकारी रखता हो

कोलोजीयम

  • राष्ट्रपति सुप्रीमकोर्ट के पांच वरिष्ठतम न्यायाधीस से जज की न्युक्ति के सन्दर्भ में सलाह लेता है

सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियां

  • मूल अधिकारिता
  • रिट अधिकारिता
  • अभिलेख अधिकारिता
  • अपीलीय अधिकारिता
  • सलाहकारी अधिकारिता
  • न्यायिक पुनर्विलोकन

मूल अधिकारिता

  • सविधान के अनुच्छेद 131 में मूल अधिकारिता का प्रावधान है

जैसे

  • केन्द्र सरकार बनाम राज्य सरकार विवाद
  • राज्य सरकार बनाम राज्य सरकार विवाद

रिट अधिकारिता

  • संविधान के अनुच्छेद 32 में रिट का प्रावधान है
  • मूल अधिकार के हनन पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पांच प्रकार के रिट जारी किये जा सकते है
  1. बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
  2. परमादेश (Mandamus)
  3. प्रतिषेध (Prohibition)
  4. उत्प्रेषण (Certiorari)
  5. अधिकार प्रच्छा (Quo-Warranto)

अनुच्छेद 139 ⇒ अन्य मामलों में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट जारी किये जा सकते है

अभिलेख अधिकारिता

  • सविधान के अनुच्छेद 129 में अभिलेख अधिकारिता का प्रावधान है
  • सुप्रीमकोर्ट के निर्णय एक कानून है

अपीलीय अधिकारिता

  • उच्च न्यायलय के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायलय में अपील की जा सकती है
  • सविधान के अनुच्छेद 132 ⇒ संवैधानिक मामले
  • सविधान के अनुच्छेद 133 ⇒ दीवानी मामले
  • सविधान के अनुच्छेद 134 ⇒ फौजदारी मामले

सलाहकारी अधिकारिता

  • अनुच्छेद 143 ⇒ भारत के राष्ट्रपति सुप्रीमकोर्ट से क़ानूनी परामर्श ले सकते है
  • राष्ट्रपति सलाह मानने के लिए बाध्य नही है
  • न्यायलय सलाह देने के लिए बाध्य नही है

न्यायिक पुनर्विलोकन

  • सविधान के अनुच्छेद 137 ⇒ न्यायिक पूर्वालोकन
  • जज अपने फैसले की समीक्षा कर सकता है

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीसों का कार्यकाल

  • सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीसों की सेवानिवृत्त आयु ⇒ 65 वर्ष
  • उच्च न्ययालय के न्यायधीसों की सेवानिवृत्त आयु ⇒ 62 वर्ष

सर्वोच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णय

  • शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ (1951)
  • सज्जन सिंह बनाम राजस्थान सरकार (1965)
  • गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
  • केशवानंद बनाम केरल राज्य (1971)
  • इन्द्रागांधी बनाम राजनारायण (1975)

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीसों पर महाभियोग

  • सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीस को हटाने के लिए महाभियोग जैसी प्रक्रिया लायी जाती है
  • यदि महाभियोग प्रक्रिया संसद में पारित हो गयी तो 65 वर्ष के पहले ही पद से हटाया जा सकता है 

 

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों की सूची

क्रम संख्या न्यायाधीसों के नाम कब से कब तक
1. हरिलाल जे. कानिया 26 जनवरी 1950 6 नवम्बर 1951
2. पतंजलि शास्त्री 3 जनवरी 1954 7 नवम्बर 1951
3. मेहरचन्द्र महाजन 4 जनवरी 1954 22 दिसम्बर 1954
4. बी. के. मुखर्जी 23 दिसम्बर 1954 31 जनवरी 1956
5. एस. आर. दास 1 फरवरी 1956 30 सितम्बर 1959
6. भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा 1 अक्टूबर 1959 31 जनवरी1964
7. पी. बी. गजेन्द्र गडकर 1 फरवरी 1964 15 मार्च 1966
8. ए. के. सरकार 16 मार्च 1966 29 जून 1966
9. के. सुब्बाराव 30 जून 1966 11 अप्रैल 1967
10. के. एन. वांचू 12 अप्रैल 1967 24 जनवरी 1968
11. एम. हिदायतुल्ला 25 फरवरी 1968 ​16 दिसम्बर 1970
12. जे. सी. शाह 17 दिसम्बर 1970 21 जनवरी 1971
13. एस. एम. सीकरी 22 जनवरी 1971 25 अप्रैल 1973
14. ए. एन. रे. 26 अप्रैल 1973 28 जनवरी 1977
15. एम. एच. बेग 29 जनवरी 1977 21 फरवरी 1978
16. वाई. वी. चन्द्रचूड़ 22 फरवरी 1978 11 जुलाई 1985
17. प्रफुल्लचंद्र नटवरलाल भगवती 12 जुलाई, 1985 20 दिसम्बर 1986
18. रघुनन्दन स्वरूप पाठक 21 दिसम्बर 1986 18 जून 1989
19. ई. एस. वेंकटरमैया 19 जून 1989 17 दिसम्बर 1989
20. सव्यसाची मुखर्जी 18 दिसम्बर 1989 25 सितम्बर 1990
21. रंगनाथ मिश्र 26 सितम्बर 1990 24 नवम्बर 1991
22. के. एन. सिंह 25 नवम्बर 1991 12 दिसम्बर 1991
23. एम. एच. कानिया 13 दिसम्बर 1991 17 नवम्बर 1992
24. एल. एम. शर्मा 18 नवम्बर 1992 11 फरवरी 1993
25. एम. एन. वेंकटचलैया 12 फरवरी 1993 24 अक्टूबर 1994
26. ए. एम. अहमदी 25 अक्टूबर 1994 24 मार्च 1997
27. जे. एस. वर्मा 25 मार्च 1997 17 जनवरी 1998
28. एम. एम. पुंछी 18 जनवरी 1998 9 अक्टूबर 1998
29. आदर्श सेन आनन्द 10 अक्टूबर 1998 31 अक्टूबर 2001
30. एस. पी. भरूचा 1 नवम्बर 2001 5 मई 2002
31. बी. एन. किरपाल 6 मई 2002 7 नवम्बर 2002
32. गोपाल बल्लभ पटनायक 8 नवम्बर 2002 18 दिसम्बर 2002
33. वी. एन. खरे 19 दिसम्बर 2002 1 मई 2004
34. एस. राजेन्द्र बाबू 2 मई 2004 31 मई 2004
35. रमेश चन्द्र लाहोटी 1 जून 2004 31 अक्टूबर 2005
36. योगेश कुमार सब्बरवाल 1 नवम्बर, 2005 13 जनवरी 2007
37. के. जी. बालकृष्णन 14 जनवरी 2007 11 मई 2010
38. एस. एच. कपाड़िया 12 मई 2010 28 सितम्बर 2012
39. अल्तमस कबीर 29 सितम्बर, 2012 18 जुलाई 2013
40. पी. सदाशिवम 19 जुलाई 2013 26 अप्रैल 2014
41. आर. एम. लोढ़ा 27 अप्रैल 2014 27 सितम्बर 2014
42. एच. एल. दत्तू 28 सितम्बर 2014 2 दिसम्बर 2015
43. टी एस ठाकुर 3 दिसम्बर 2015 3 जनवरी 2017
44. जगदीश सिंह खेहर 4 जनवरी 2017 27 अगस्त 2017
45. दीपक मिश्र 28 अगस्त 2017 1 अक्टूबर 2018
46. रंजन गोगोई 2 अक्टूबर 2018 17 नवम्बर 2019
47. शरद अरविंद बोबडे 18 नवम्बर 2019 23 अप्रैल 2021
48. एन.वी. रमना 24 अप्रैल 2021 26 अगस्त 2022
49. यू.यू. ललित 27 अगस्त 2022 8 नवम्बर 2022
50. डी.वाई. चन्द्रचूड़ 9 नवम्बर 2022 10 नवम्बर 2024
51. संजीव खन्ना 11 नवम्बर 2024 अबतक

Social Media Page

  • MySmartExam Website के Official Social Media Page को जरूर Fallow करें

Facebook Page 

Telegram Channel

Whatapps Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!