25 April 2025
समास

समास किसे कहते हैं mysmartexam.in

Home page | Telegram | Facebook Page

समास का अर्थ | Meaning of Compound

  • समास का शाब्दिक अर्थ संक्षेप या संक्षिप्त होता है
जैसे :-
  • नीलकंठ
  • राजपुत्र
  • गजानन
  • देशभक्ति
  • दशानन
  • पीताम्बर
  • प्रतिशोध
  • प्रतिक्षण
  • प्रतिशोध
  • नीलकंठ
  • गजाधर
  • प्रतिकार
  • गणेश
  • यथाशीघ्र
  • यथाशक्ति
  • प्रत्येक
  • यथासमय

समास की परिभाषा | Definition of Compound

  • जब दो या दो से अधिक शब्दो अथवा पदों के मिलने से बनने वाले नये सार्थक शब्द को समास कहते है

सामसिक शब्द

  • सामसिक शब्द समास के नियमों से बने शब्द, सामसिक शब्द कहलाते है इसे समस्त पद भी कहते है

समास विग्रह

  • किसी सामसिक शब्दों क खण्डन समास विग्रह कहलता है
  • समास में दो पद होते है
  • पहला पद + दूसरा पद अथवा पूर्व पद + उत्तर पद

जैसे:-

सामासिक पद    –  विग्रह
  • रसोईघर रसोई के लिए घर
  • नीलकमल नीला है जो कमल
  • पाप-पुण्य → पाप और पुण्य
  • नीलकंठ नीला है जो कंठ(गला )
  • दाल-चावल → दाल और चावल
  • देशभक्त → देश के लिए भक्त
  • राजकुमार राजा का कुमार(पुत्र)
  • नवरात्रि – नौ रातों का समूह
  • दशानन – दस  हैं आनन जिनके अर्थात् रावण
  • ऋणमुक्त →  ऋण से मुक्ति
  • तिरंगा –  तीन रंगो का समाहार
  • गिरिधर – गिरी (पर्वत) को धारण करने वाले अर्थात् श्री कृष्ण
  • त्रिकोण – तीन कोणों का समूह
  • यथाविधि      विधि  के अनुसार
  • चतुष्पदी – चार वेदों का समाहार
  • गुरु-दक्षिणा  गुरु के लिए दक्षिणा
  • आज-कल आज और कल
  • यथास्थिति    स्थित के अनुसार
  • गोपाल – गायों को पालने वाले अर्थात् ‘श्री कृष्ण
  • देश-विदेश देश और विदेश
  • यथासाहस    साहस के अनुसा
  • प्रतिदिन        प्रत्येक दिन
  • दाल भात दाल और  भात
  • जीवन  जीवन – पर्यन्त

समास के भेद (Kind Of Compound )

  • समास के छ: भेद होते है
  • प्रत्येक भेद को देखने के लिए निम्नलिखित को क्लिक करे
  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. कर्मधारय समास
  4. द्विगु समास
  5. द्वन्द समास
  6. बहुब्रीह समास
नोट :-
  • कर्मधारय और द्विगु समास को संस्कृत के कुछ विद्वानों ने तत्पुरुष समास के अन्तर्गत ही स्वीकार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!